Uncategorized

नवागांव वार्ड को मिली 25 लाख के सामुदायिक भवन की सौगात

विधायक, महापौर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पार्षद और वार्ड वासियों के हाथों हुआ लोकापर्ण

धमतरी। नवागांव वार्ड के लोगो को पार्षद अवैश हाशमी के प्रयास से 25 लाख के भव्य सामुदायिक भवन की सौगात मिली है। सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण रूप में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू, अध्यक्षता महापौर विजय देवांगन, विशिष्ट अतिथि शरद लोहाना, पूर्व पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी, पार्षद अवैश हाशमी, सैय्यद अशफाक अली हाशमी पूर्व अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी धमतरी, अमरसिंग सलाम, सोनसीर साहू, कार्तिक यादव प्रीत यादव, गौर सिंग साहू, अबरार अली आदि नवागांव वार्ड वासियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बनाया। इस समारोह में वार्ड के वरिष्ठ जनों ने भी हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन और भी गौरवमयी बना।मुख्य अतिथि ओंकार साहू ने नवागांव वार्ड में बने भव्य सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्षद अवैश हाशमी ने वार्ड में बेमिसाल विकास कार्य करवाया है। वार्ड के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करने से विकास कार्य स्वीकृत होते है, पार्षद हाशमी पुरजोर कोशिश करते है जिसके चलते वार्ड में विकास कार्यो की लगातार सौगात मिलती है। वार्ड के लोगो से आह्वान किया कि सेवाभावी पार्षद की किसी न किसी रूप में सेवा लेते रहे ताकि वार्ड में विकास के कार्य निरन्तर चलते रहे, हमें विकास कार्यो पर ब्रेक नहीं बल्कि विकास कार्य लगातार चहिए यह सोच लेकर चलना है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि यह भव्य सामुदायिक भवन स्थानीय लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जहां सांस्कृतिक, सामाजिक,धार्मिक सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह भवन न केवल सामाजिक मेलजोल का स्थान होगा, बल्कि इसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया जा सकेगा। महापौर ने कहा हमारा उद्देश्य है कि हर वार्ड के लोगों को उनके आसपास सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यह भवन वार्ड वासियों को समर्पित है और हम आशा करते हैं कि यहां आयोजित कार्यक्रमों से समुदाय में एकजुटता और सहयोग बढ़ेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस भवन में आधुनिक सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे हर आयु वर्ग के लोग लाभान्वित हो सकें। उसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि धमतरी के गिने चुने वार्डो में भव्य सामुदायिक भवन बना जिसमे से एक भवन नवागांव वार्ड में बना इसका कारण पार्षद अवैश हाशमी का जुझारूपन है। शासन से स्वीकृत होने वाले कार्यो पर अवैश हाशमी पैनी नजर रखते है और उसे अपने वार्ड में लाने के लिए जुट जाते है। चूंकि हाशमी को विकास कार्य करवाने का अच्छा अनुभव है इसलिए वार्ड के लोगो को आगे भी हाशमी के अनुभव का लाभ लेना चाहिए।पार्षद और वार्ड वासियों की मांग पर महापौर ने सामुदायिक भवन वार्ड वासियों को सौंपा और समिति बनाकर इसका अच्छा देखरख करने कहे।वार्ड पार्षद एवं जल विभाग अध्यक्ष अवैश हाशमी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,यह भवन नवागांव वार्ड सहित आस पास रहवासियों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह भवन केवल एक इमारत नहीं है, बल्कि यह वार्ड के विकास का प्रतीक है और उन्होंने वार्ड के लोगों से अपील की कि वे इस भवन का सदुपयोग करें और इसे एक सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए सहयोग दें.कार्यक्रम के दौरान वार्ड के वरिष्ठ जनों ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने विधायक, महापौर एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और वार्ड पार्षद का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से स्थानीय समुदाय को एकजुट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन में होने वाले कार्यक्रमों से लोगों के बीच संवाद बढ़ेगा और सामूहिक समस्याओं का समाधान भी संभव होगा।भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण स्थानीय निवासियों की मांग के अनुसार किया गया। इस भवन में विभिन्न सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जैसे कि बैठक कक्ष,सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए हॉल इसके अलावा,यह भवन तकनीकी सुविधाओं से लैस है, जिससे डिजिटल कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा। मंगलवार को हुए लोकार्पण कार्यक्रम में अमर सिंग सलाम,गौर सिंग साहू,सोनसीर साहू,असलम भाटी,प्रीत राम यादव,कार्तिक यादव,बुधियारिन फुटान,रामप्यारी फ़ुटान,अबरार अली,रमेश शर्मा,इकबाल अहमद,कचरा बाई साहू,हीरा बाई साहू, मंदा बोरकुटे,रजिया बाई,शांता बघेल,उर्मिला निषाद, सैय्यद अज़हान अली हाशमी,देवकी यादव,अंजुम बेगम,पर्वत बाई साहू, शहनाज, नीरा बाई साहू,लता साहू,सुगरा बेगम,यमलता साहू,राधिका साहू,लक्ष्मी टंडन,मीना साहू,खिलेश्वरी साहू, दूज बाई साहू,मो.शब्बीर, ललित निर्मलकर,मो.साजिद,हेमलाल साहू, नोहरु राम साहू आदि नवागांव वार्डवासीगण अधिक संख्या में उपस्थित थे। हस्मित कौर ने आभार व्यक्त किया।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!