Uncategorized
साईं पालकी यात्रा का पार्षद राजेश पांडे ने किया स्वागत
प्रतिवर्षानुसार शहीद भगतसिंह चौक कोष्टापारा में वार्डवासियों द्वारा साईं जन्मोत्सव के अवसर पर पालकी यात्रा ,महाप्रशादी वितरण एवं विभिन्न आयोजन किया जाता है. इस साल भी पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसका ब्राम्हणनपारा वार्ड के पार्षद राजेश पांडे,आशुतोष खरे,देवेंद्र देवांगन,रूपेश रिगरी, दिनेश कुम्भकार,देवेश साहू,लल्ला ढीमर सहित अनेक लोगों ने पूजा अर्चना कर कर भव्य स्वागत किया एवं आयोजन समिति के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।