होली मिलन समारोह में भाजपाईयों ने खेली गुलाल व फूलो की होली
महासमुंद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रुपकुमारी चौधरी ने शामिल होकर किया कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन
धमतरी । भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल धमतरी द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंडल अध्यक्ष विजय साहू, मंडल महामंत्री नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, गंगा प्रसाद सिन्हा, श्रीमति दमयंती गजेंद्र, संगीता जगताप, सीमा चौबे, मुकेश शर्मा,केवल साहू, अमृत साहू ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जिसमें शहर के सभी वार्डों के बूथ के अध्यक्ष एवं बूथ के प्रभारीगण एवं बूथ के पंच परमेश्वर पहुंचे,होली मिलन के कार्यक्रम में फूलों और गुलाल की होली खेली गई।
कार्यक्रम मे महासमुंद लोकसभा के प्रत्याशी श्रीमती रूप कुमारी चौधरी शामिल हुई। और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारत देश को अग्रणी दिशा की ओर ले जा रहे हैं जिसमें आज हम विश्व की पांचवे नंबर की देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरे हैं और आने वाले समय में यह देश की तीसरी है सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, जिसके लिए आप सभी मोदी जी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाए। मोदी जी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार बनी है। जिन्होंने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था उन वादों को पूरा करने में लग गए हैं।
कार्यक्रम में श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू, निर्मल बरडिय़ा, शशि पवार,अरविंदर मुंडी, कवींद्र जैन, नरेंद्र रोहरा,अविनाश दुबे, दीपक गजेंद्र, सुनील पटेल शिव शर्मा भूपेंद्र शाह अजीत साहू महावीर सिन्हा ज्ञानी रामटेक प्रकाश शर्मा विनोद राव राणसिंह शिवदत्त उपाध्याय चेतन हिंदुजा, राजेन्द्र लुंकड़, मिथिलेश सिन्हा रितेश नेताम, सलज अग्रवाल सत्येंद्र शर्मा बीथिका विश्वास रितिक यादव भारत सोनी विनय जैन पंकज गौतम गीता शर्मा वेदराम मारकंडे अशोक सिन्हा ,अनीता सोनकर रेखा शांडिल्य, रुख्मणी सोनकर संगीता जगताप सुनीता पंजवानी पूजा कुंजाम, सरिता यादव ज्योति यादव लता निर्मलकर गायत्री सोनी सीमा चौबे एवं अनेकों बूथ के कार्यकर्ता गण मौजूद थे।