Uncategorized
सदर दक्षिण वार्ड में पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया ने पिलाई पोलियो ड्राप
धमतरी. सदर दक्षिण वार्ड में पल्स पोलियो अभियान के तहत छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र मे बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया द्वारा पिलाया गया। इस दौरान वर्षा नंदेश्वर मीना साहू हेमा साहू मिताली साहू दुर्गा ध्रुव सावित्री पांडे शकुंतला उषा हिरवानी, तुलसी हिरवानी व मितानिन सहित वार्डवासी उपस्थित थे।