दिल्ली लोकसभा चुनाव में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका
देश भर में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा है, हर पार्टी अपने प्रत्याशी को जीताने की जी तोड़ कोशिश में लगी हुई है.इस समय देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव होने हैं जहां उत्तर पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन ने युवा नेता और एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में प्रत्याशी के तौर पर उतारा है.कन्हैया कुमार के समर्थन में देश भर से युवाओं और नेताओं का हुजूम उमड़ रहा है, धमतरी से भी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन अपने साथियों के साथ कन्हैया कुमार के समर्थन में दिल्ली पहुंचे है और चुनाव में अपनी महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि युवाओं और छात्रों की मज़बूत आवाज रहे कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है जिनके समर्थन में वो अपने साथियों के साथ दिल्ली पहुंचे है और चुनाव के कार्यों में अपना योगदान दे रहे हैं.श्री देवांगन ने आगे कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10 साल तक भाजपा के सांसद रहे लेकिन यहां कुछ विकास कार्य नही हुआ लेकिन कन्हैया कुमार एक छात्र नेता रहे हैं और हक और अधिकारों की बात बेबाकी से सरकार के सामने रखते आए हैं और दिल्ली की जनता भी ये बात बखूबी जानती है वो इस बार कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर कन्हैया कुमार को संसद पहुचायेगी.राजा देवांगन के साथ ओमप्रकाश मानिकपुरी, अरविंद यादव, तेजप्रताप साहू,आरिफ हुसैन ,अली पहलवान समेत कई कार्यकर्ता चुनाव में अपना योगदान दे रहे हैं।