Uncategorized

35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हेलमेट रैली एवं यातायात जागरूकता रथ को एसपी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ

हेलमेट रैली मे समाज सेवी संस्था, रेडक्रास सोसायटी, परिवहन विभाग, नेहरू युवा संगठन, एनसीसी, फ्रीडम एकेडमी, एमएस कम्प्यूटर्स, रक्तदान सेवा समिति के सदस्य हुए सम्मिलित

1 माह तक यातायात नियमों के प्रति विविध कार्यक्रमों के माध्यम से किया जायेगा आमजन को जागरूक

भारत सरकार परिवहन राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली के निर्देशानुसार नागरिकों और सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता और चुनौतियों के बारे मे जागरूक करने के लिए 35 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला के यातायात एवं थानों के द्वारा हेलमेट रैली का आयोजन कर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया, साथ ही शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अधिक से अधिक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यातायात जन जागरूकता रथ रवाना किया गया।हेलमेट रैली गांधी मैदान से प्रारभ होकर आमातालाब मोंड, अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, घड़ी चौक, सिहावा चौक से बस स्टैण्ड होकर वापस सिहावा चौक घड़ी चौक होते हुए सदर मार्ग से कचहरी ढलान वापस गांधी मैदान में आकर संपन्न हुआ।
इसी प्रकार थाना सिहावा, अकलाडोगंरी के द्वारा भी अपने थाना क्षेत्र में हेलमेट रैली आयोजित कर आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 माह तक किया जावेगा जिसमें आमजन, सड़क उपयोगकर्ता एवं वाहन चालकों को निम्नानुसार कार्यक्रम के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जावेगा. स्कूल कालेजों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर, व्यवसायिक वाहन चालक ट्रक, मेटाडोर, बस, जीप कार, आटो, ईरिक्शा के चालकों का नेत्र व स्वास्थय परीक्षण व प्रशिक्षण देकर, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ चौक-चौराहों में वाहन चालकों को समझाईश एवं यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित कर, हाट बाजार, पर्यटन स्थल में आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर, सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु वाहनों एवं सायकलों के पीछे रेडियम रिफलेक्टर लगाना, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास, व्यवसायिक संस्थाओं में कार्यरत मजदूरों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना, मार्ग में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को समझाईश देना, मार्ग में घुमंतु मवेशियों को हटाना एवं कार्यवाही करना, स्कूल कॉलेज में छात्र-छात्राओं का सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन, चित्रकला, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करना, ग्रामों में भ्रमण कर ग्रामीणों को यातायात नियमों की जानकारी देना, समाजसेवी संस्था, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाईड का जन जागरूकता रैली का आयोजन करना, यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार के दौरान यातायात नियमों की पाम्पलेट वितरण किया जावेगा।हेलमेट रैली में लायनेस क्लब से श्रीमति जानकी गुप्ताजी, रक्तदान सेवा समिति से शिवा प्रधान, रेडकास सोसायटी से आकाश गिरी गोस्वामी, श्रीमती प्राप्ति वशानी, फ्रीडम एकेडमी से लोकेश साहू, एमएस कम्प्यूटर्स से सेवक राम साहू, नेहरू युवा संगठन से भूपेन्द्र कुमार मानिकपुरी, परिवहन विभाग से कमलेश नागवंशी, बलराम यदु, एनसीसी छात्र-छात्रा सहित गणमान्य नागरिकगण एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा, उनि. खेमराज साहू, सउनि. भेनूराम वर्मा, सुरेश नेताम, रामकृष्ण साहू, चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. पेमन साहू, उत्तम साहू, जितेन्द्र कृदत्त, दौलत मरकाम एवं यातायात स्टॉफ उपस्थित रहें।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!