जगतराम देवान के 47 वीं पुण्यतिथि पर शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई सहित उल्लेखनीय योगदान को किया गया याद
मगरलोड में हर्षोल्लास से मनाया गया पेंशनर स्थापना दिवस
धमतरी। मगरलोड में पेंशनर स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, जिसमें पेंशनर्स मानपुर, मोहला, नगरी, कसडोल, पिथौरा, सराईपाली, बागबाहरा, कांकेर, खैरागढ़, राजनांदगांव, चौकी, बलौदाबाजार-भाठापारा, महासमुंद, रायपुर, धमतरी, डोंगरगढ़, भखारा, कुरूद, नरहरपुर के 782 पेंशनरों की उपस्थिति रही। डॉ. रामकृष्ण मिश्र, 98 वर्षीय, संस्थापक पेंशनर, कसडोल, त्रिभुवनलाल साहू, 96 वर्षीय पेंशनर बगदेही भखारा, दीनदयाल साहू, 94 वर्षीय पेंशनर, चिंवरी कुरूद के अतिथ्य में पेंशनरों के जिला एवं तहसील के अध्यक्षों सहित प्रमुख वक्ताओं ने पेंशनरों की परेशानी, शासन की उपेक्षा पर दुख व्यक्त कर, नाराजगी व्यक्त की। समारोह में छत्तीसगढ़ के प्रथम उच्च शिक्षित, अंग्रेज शासनकाल के सर्वोच्च पद तहसीलदार, जगतराम देवान के 47 वीं पुण्यतिथि पर चित्र सहित उल्लेखनीय योगदान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, अंधविश्वास सामाजिक संगठन का पोस्टर विमोचन कर, वितरण किया गया। सन् 1871 में जन्म, 36 वर्ष शासकीय सेवा, चांदा जिला, महाराष्ट्र में अहीरी-स्टेट में महाराजा के दीवान 46 वर्ष शाासकीय पेंशन प्राप्त कर 107 वर्ष तक लंबी जीवनकाल को पेंशनरों का पितामह निरूपित किया गया। पेंशनरों को आयकर में छुट दिलाने, भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन को सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त जानकारी यशवंत देवान प्रांतीय अध्यक्ष, पेंशनर्स एसोसियेशन, छ.ग. ने दी है।