गौरीशंकर शिवपुराण की तैयारी पूर्ण, सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा होंगे कथावाचक
विधायक अजय चंद्राकर कर रहे तैयारियों की सतत मॉनीटरिंग
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । 16 मई से कुरुद नगर में प्रारंभ होने वाले श्री गौरीशंकर शिव महापुराण कथा का शुभारंभ होने जा रहा है, तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले कुरूद नगर के वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड में 16 से 22 मई तक गौरीशंकर शिव महापुराण कथा एवं एक लोटा जल हर समस्या का हल की तरह अपने श्रोताओं को शिव भक्ति से अभिभूत करेंगे। आयोजन की तैयारियों में विधायक अजय चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, समर्पण सेवा संस्था के बंटी शर्मा ,भानु चंद्राकर ज्योति चंद्राकर भूपेंद्र चंद्राकर , अनिल चंद्राकर दीपक बैस , कृष्णकांत साहू ,अरुण केला, दीपक अग्रवाल विजय केला महावीर गुप्ता, कमलेश गांधी,योगेश चंद्राकर ,राहुल चंद्राकर , जितेंद्र चंद्राकर,विक्रम बंजारे कमलेश चंद्राकर गोविंद शर्मा, किशोर यादव, हरिशंकर सोनवानी ,जित्तू अग्रवाल, टकेश्वर चंद्राकर, कुंभ साहु, चंद्रशेखर चंद्राकर,पंकज नायडू राजेश पवार नरेश अग्रवाल कुलेश्वर चंद्राकर त्रिलोकचंद जैन, अतुल केला,हेमंत साहू ,सोमप्रकाश सिन्हा ,वंश खत्री प्रयास शर्मा ,कान्हा अग्रवाल, कान्हा शर्मा ,वृद्धि शर्मा , श्रृद्धि शर्मा, मूलचंद , अतुल केला, दानी सिन्हा,एवं समिति के पदाधिकारी , सेवाभावी महिला – पुरुष सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रतिदिन उमड़ेगा 2 से 3 लाख का जन सैलाब
कथा प्रारंभ होने के पूर्व से ही लगातार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से अब तक सैकड़ो शिवभक्त पहुंच चुके हैं ,और लगातार उनका आना जारी भी है। इस भव्य एवं विशाल शिव महापुराण कथा के आयोजन में रोजाना 2 लाख से 3 लाख शिव भक्त श्रद्धालु के पहुंचने का अनुमान है साथ ही आयोजन मंडल द्वारा अधिक से अधिक भीड़ के लिए बैठने से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है।
16 मई से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा
कुरुद की पावन धरा धार्मिक, अध्यात्म एवं सांस्कृतिक आयोजनों से वर्षभर सुशोभित रहने वाली धरती हैं। देवो के देव महादेव के असीम कृपा से कुरुद में कुबरेश्वर भंडारी का आगमन हो रहा हैं। श्री शिव महापुराण कथा एवं भगवत भूषण पं प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के आगमन को लेकर कुरुद नगर सहित पुरे छत्तीसगढ उत्साहित हैं। 16 मई से 22 मई तक पूरा क्षेत्र शिवमय रहेगा। श्री शिव महापुराण कथा को सफल बनाने के लिए कथा पंडाल सहित अन्य तैयारी अंतिम चरण में हैं।
आज निकलेगी कलश शोभायात्रा
कथावाचक पं प्रदीप मिश्रा का आगमन आज कुरुद में होगा। पं. प्रदीप मिश्रा का सांधा चौक से पुराना बाजार चौक चण्डी मंदिर तक शोभायात्रा व अतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा सांधा चौक से संजय नगर, कारगिल चौक, सरोजनी चौक, पुराना बाजार चौक, चण्डी मंदिर दर्शन व जलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात समापन होगा।