कुरुद थाने में हुए सन्देह प्रद मौत की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई व तत्काल थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर युवामोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. दो दिनों पहले थाना कुरुद जिला धमतरी में शाम 7 बजे आसपास शिवचरण नाम के एक व्यक्ति को पुलिस थाना कुरुद के स्टाफ ने अवैध शराब लाने के नाम पर पकड़ कर लाया था,जिसकी मौत थाना कुरुद में सन्देह प्रद हो चुका है जिस पर परिजन द्वारा मारपीट व अन्य गंभीर आरोप लगाया गया हैं, उक्त विषय को लेकर भाजपा युवामोर्चा जिला धमतरी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने व थाना प्रभारी को कार्रवाई में बाधा न डाले इनके लिए हटाने की मांग पुलिस अधीक्षक जिला धमतरी से किया गया हैं, गैर कानूनी कार्यो पर खानापूर्ति कार्रवाई को लेकर पूर्व में काफी रोष है। ज्ञापन सौपने में प्रमुख रुप से महेंद्र पण्डित, कैलाश सोनकर, चेतन साहू, अविनाश दुबे, नामदेव राय, प्रतीक सोनी, युवराज मरकाम, राम सोनी, ओमेश यादव, शुभम शर्मा, देवेश साहू, देवेंद्र साहू, नीरेश ठाकुर, रोशन गोस्वामी, तुसार हर्ष अग्रवाल सहित युवामोर्चा के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।