6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म है हैवानियत, भूपेश सरकार में कोई नहीं है सुरक्षित-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि अपराधियों को पुलिस या कानून का भय ही नहीं रह गया
धमतरी. धमतरी में घटित यह घटना जिले सहित प्रदेश भर में कानून व्यवस्था चरमरा गई है कई घिनौने अपराध हो रहे हैं जिससे मानवता शर्मसार हो रही है लेकिन भूपेश सरकार द्वारा बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.कांग्रेस सरकार को सिर्फ अपना राजनीतिक फायदा देखने से फुर्सत नहीं मिलता उक्त बातें भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने कही.श्री रोहरा ने आगे कहा कि जिले के कुरुद थाना अंतर्गत धमतरी विधानसभा की एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की गई है.चॉकलेट दिलाने का लालच देकर आरोपी युवक द्वारा बच्ची से दुष्कर्म किया गया.साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई.यह अत्यंत निंदनीय है.उक्त घटना से जिले में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है.मासूम बच्ची से दुष्कर्म हैवानियत है इस घटना से दिल दहल गया है.धमतरी सहित प्रदेश के कई हिस्से में मासूम बच्चियों को शिकार बनाया जा रहा है यह भूपेश सरकार की नाकामी को प्रदर्शित कर रहा है.एक ओर जंहा भारत में छोटी बच्चियों को देवी का रूप माना जाता है घर घर पूजा जाता है घर की लक्ष्मी मानी जाती है ऐसे में कुछ लोगो के मन में ऐसे कुकर्म की सोच रहती है जो कि माफ़ी के काबिल नहीं है.भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहरा ने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था इतनी लचर हो चुकी है कि अपराधियों को पुलिस या कानून का भय ही नहीं रह गया है.पुलिस राजनीतिक मामलो में.कार्यवाही करने में आगे रहती है विरोध के स्वर को दबाने सरकार के इशारे पर कार्य करती है.लेकिन ऐसे जघन्य अपराध की रोकथाम की दिशा में भूपेश सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है.प्रदेश में स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है.माफियाओं को सरकार संरक्षण देती है.लेकिन बच्चियों बालिकाओ, महिलाओ की सुरक्षा पुख्ता करने कोई ध्यान नहीं देती.