नि:शक्तजन आयोग के पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी के जन्म दिन पर शुभचिंतकों द्वारा दी जा रही बधाई
धमतरी। नि:शक्तजन आयोग के पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी के जन्म दिन पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। इस मौके पर आज सुबह से उनके समर्थको व शुभचिंतको द्वारा उनसे भेंट कर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दे रहे है। इस मौके पर पर हाईवे चैनल से चर्चा के दौरान श्री लालवानी ने कहा कि वे जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की कामना करते है। लगातार क्षेत्र तरक्की की ओर अग्रसर हो, सभी सुखी व स्वस्थ्य रहे यही कामनाओं के साथ जन्म दिन मनाते है। आज दिन की शुरुआत बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद व भगवान के पूजा के साथ होती है। जन्म दिन पर नेताओं द्वारा उन्हें बधाईयां दी जा रही है। बधाई देने वालो में विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पंकज महावर, नीशु चन्द्राकर, अरविंद दोशी, सलीम रोकडिय़ा, आलोक जाधव, आकाश गोलछा, अवैश हाशमी, ईश्वर देवांगन, वसीम खिलची, देवेन्द्र जैन, राजा देवांगन, राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डेय, कृष्णा मरकाम, आशुतोष खरे सहित बड़ी संख्या कांग्रेसी व नगरवासी शामिल है।