प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बहनों ने रक्षित निरीक्षक सहित पुलिस जवानो को बांधी राखी
धमतरी। पुलिस विभाग के अधिकारी एवं पुलिस बल को राखी बांधने प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बहने पहुंची। सरिता दीदी ने कहा आप सभी देश की रक्षा अर्थ समर्पित है लेकिन हमे भी तो रक्षा की जरूरत है। परमात्मा की शक्तिशाली स्मृति और कार्यक्षेत्र में हर पल उनकी उपस्थिति का आभास हमारी रक्षा कराता है, मनोबल बढ़ाता है, हमे हल्का और सकारात्मक रखता है।
इस अवसर पर दीपक शर्मा रक्षित निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक रामअवतार राजपूत रक्षित केंद्र, चेतन साहू पूर्व थाना प्रभारी बालोद, सरिता दीदी एवं पुलिस विभाग के समस्त पुलिस आरक्षक ,महिला आरक्षक, जिला बल, नगर सेना बल सभी पुलिस विभाग को बहनो ने तिलक लगाकर राखी बंधी और मुख मीठा कराया। सभी को एक संकल्प पत्र दिया गया जिसमें आज के शुभ दिन कोई भी एक शुभ संकल्प अपने जीवन में धारण करने के लिए लिखना था और एक अपने अंदर की कमी या बुराई जिसे हम छोडना चाहते हैं लिखने को कहा। सभी ने बहुत उमंग के साथ इसे भरकर देने की बात कही। अंत में सरिता दीदी ने सितंबर में माउंट आबू में होने वाले सुरक्षा प्रभाग के शिविर में चलने का निमंत्रण दिया।