आत्महत्या की घटनाओं में कमी लाने जिले में खोला जाए काउंसलिंग सेंटर – शिवा प्रधान
समाज सेवी, रेडक्रॉस सोसायटी सदस्य शिवा प्रधान ने कलेक्टर को दिया आवेदन

धमतरी। जिले में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को रोकने समाज सेवी, रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य शिवा प्रधान ने कलेक्टर को आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि जिले में लगातार आत्महत्या की घटना बढ़ती जा रही है। 15 साल के बच्चों से लेकर 70 वर्ष के उम्र के लोगों शामिल है। क्या कारण है ? (क्या वे कर्ज से लदे हुए हैं, मोबाईल का दुरूपयोग कर रहे है, जीवनशैली का स्तर को बेहतर बनाने की जदोजहद, किसी नशे के शिकार है), इसकी जाँच शासन एवं प्रशासन नही कर पाते। न ही इसके लिए कोई उपाय अब तक किया गया है। जबकि यह घटना लगातार बढ़ती जा रही है। आखिर क्या है उनकी मानसिकता? आखिर क्यों लोग ऐसा कदम उठा रहे हैं। इस बढ़ती हुए आत्महत्या को रोकने के लिए काउन्सलिंग सेन्टर खोलना चाहिए। जिससे उसकी मानसिकता की विवेचना कर पाएं और होने वाली उन घटनाओं पर रोक लगाया जा सके। ताकि किसी परिवार को दुखों का सामना करना न पड़े। सेन्टरों के माध्यम से हम उन्हें बचाने का एक प्रयास कर सकते हैं । इसलिए जल्द से जल्द काउन्सलिंग सेन्टर खोला जाये।


