हर्षोउल्लास से निकाली गई भगवान गौरा-गौरी की बारात, बाजे गाजे की धुन पर थिरकते रहे भक्त
क्षेत्र में छायी दीपावली पर्व की खुमारी,जगह जगह हुई पूजा
शांति पूर्ण पर्व संपन्न कराने जगह जगह तैनात है पुलिस जवान असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह
धमतरी रविवार को दिवाली पर्व मनाया गया। इस मौके पर सुबह से ही रौनक रही। शाम को विधि-विधान से पूजन के बाद आतिशबाजी की गई।शहर सहित गांवो में हर्षोउल्लास से गौरा गौरी की बारात निकाली गई.भक्त बाजे गाजे की धुन पर थिरकते रहे.महिलाये झुपते रहे.सबसे पहले कलश लेकर सभी के घर से तेल इकट्ठा किया और कलश इकट्ठा कर कुम्हार के घर गौरी-गौरा लाने पहुंचे। कुम्हार के घर विधि विधान से गौरी-गौरा को जगा कर पूजा-पाठ किया। गलियों से होते हुए गौरा चौराहा में लाकर मूर्ति स्थापित किया।इस दौरान क्षेत्र में उमंग उल्लास का माहौल रहा.
मोहल्लेवासियों ने गौरी-गौरा पूजन किया।दिन में गौरा गौरी की बारात निकालने के बाद कई समितियों द्वारा शाम को वंही कई समितियों द्वारा रात में गौरा गौरी का विसर्जन किया गया.बता दे कि शहर के मकई तालाब कठोली तालाब में गौरा गौरी का विसर्जन किया गया.इस दौरान कई स्थानों पर उपद्रवियों व नशेड़ियों द्वारा मारपीट कर माहौल ख़राब करने का प्रयास किया गया.शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.विशेष कर घडी चौक में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.साथ ही लगातार पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग किया गया.