कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सिहावा और कुरूद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने और सीसीटीव्ही कैमरों की स्थिति जांचने के दिये निर्देश
धमतरी/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सिहावा और कुरूद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने आज अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत् मतदान केन्द्र उमरदा, गाड़ाडीह, मेघा, गिरौद, रांकाडीह, भोथीडीह, बोड़रा, सांकरा, कौहाबाहरा, दुगली, गुहाननाला, हरदीभाठा का गहन निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, व्हील चेयर, छाया व्यवस्था सहित मतदान केन्द्रों में लगने वाले सीसीटीव्ही कैमरों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कैमरों को ऐसी जगहों पर लगायें जहां से पूरा मतदान केन्द्र एवं अंदर की स्थिति स्पष्ट नजर आ सके। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि जो कैमरे लगाये जा रहे है, वे भी निर्धारित मापदंडों के अनुरूप हो इस बात का ध्यान रखें। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं रैम्प, व्हील चेयर आदि की सुनिश्चितता जांच कर लेंवे। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी उपस्थित थे।