भिड़ावर मे नवनिर्मित भवन का पूर्व विधायक होरा ने किया लोकार्पण
डुबानवासियों का प्रकृति प्रेम और सरलता अनुकरणीय है - होरा
धमतरी. छत्तीगसगढ़ प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने ग्राम भिड़ावर के देव स्थान देशमात्रा बाबा के लिये 10 लाख रूपये के नवनिर्मित सामुदायिक भवन सह आहाता निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । विदित हो कि रणवासिनी पहाड़ की नीचे देशमात्रा बाबा का पूजा स्थल है जिसमे क्षेत्रवासियो के बड़ी आस्था है । श्रद्धालुगण प्रत्येक धार्मिक कार्य हेतु उल्लेखित स्थल पर एकत्रित होकर पूजरा श्रद्धा और आस्था ने पूजा अर्चना करते है। परंतु उक्त स्थल पर पर्याप्त सुविधा जैसे भवन एवं आहाता नही होने के कारण उन्हे काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता था। ग्रामवासियो ने उक्त समस्या से अवगत कराते हुए श्री होरा के समक्ष सामुदायिक भवन एवं आहाता निर्माण कार्य की स्वीकृति हेतु मांग किया था। डूबान क्षेत्र वासियो की बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान मे रखते हुए प्रभारी मंत्री मद से राशि स्वीकृत कराया था। भवन एवं आहाता निर्माण कार्य पूर्ण होने पर डूबानवासियो ने धूमधाम से इसका लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम मे श्री होरा को बतौर मुख्य अतिथि अपने बीच पाकर काफी हर्षित भी नजर आये । और धूमधाम से बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया । इस दौरान क्षेत्रवासी काफी सहजता से अपनी समस्या एवं मांगो को श्री होरा के समक्ष रखें । जिसका श्री होरा निराकरण करते हुये नजर आयेएवं प्रबंधन समिति से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में आवश्यक चर्चा भी की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिक निगम के सभापति अनुराग मसीह ने की विशिष्ट अतिथि के रूप मेवसीम कुरैशी, दब्बीर खान ,गोल्डी ठाकुर ,रामकिशन अग्रवाल ,अभिमन्यू सिन्हा ,उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान सत्यवान नेताम ,संतोष ध्रुव ,हरीश यादव,ईश्वर कुरैटी ,शैलेस मंडावी ,पृथ्वीराज कुरैटी ,ढालसिंह पटेल, सियाराम मंडावी ,रोशन नेताम ,रमशिला दिलीप कोर्राम ,तिलक निषाद ,श्रीमति खिलेश्वरी साहू,चन्द्रहास जैन, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।