कंडेल वासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे उमेश साहू
धमतरी- उमेश साहू भाजपा गंगरेल मंडल अध्यक्ष ग्राम कंडेल के विभिन्न समस्याओं को लेकर कंडेल वासियों के साथ जिले के कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी से मुलाकात किया। गांव से करीब 20 लोग आए थे जिसमें से करीब पांच लोग प्रतिनिधि के रूप में मुलाकात किये जिसमें मुख्य रूप से ग्राम कंडेल में खराब हुए ट्रांसफार्मर को सही करना था साथ ही प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है जहां पर शिक्षक के लिए मांग पत्र भी दिया गया और मुख्य रूप से ग्राम कंडेल में आज की स्थिति में वाटर लेवल बहुत नीचे गिरा हुआ है जिसके कारण कई किसानों का कहना है कि धान के बजाय दलहन की खेती करने हेतु शासन से सहयोग की अपेक्षा है जिनके पास पानी है वह अपना धान खेती करते हैं जिसको देखते हुए सभी लोग लगाते हैं परंतु शासन स्तर पर अगर प्रतिबंध लगे तो निश्चित रूप से सभी लोग दलहन खेती करेंगे जिससे वाटर लेवल भी बना रहेगा । जिलाधीश ने चर्चा में कहा कि ग्राम वासी स्वस्फूर्त इस विषय में सोच रहे हैं यह अच्छी बात है । जिलाधीश ने चर्चा करते हुए कहा कि यदि ग्राम कंडेल के कृषक धान छोड़कर दलहन की खेती करना चाहेंगे तो वहां के लिए इनाम स्वरूप 10 लाख रुपए का विकास कार्य कराया जाएगा। मिलने वालों में मुख्य रूप से गिरधर सार्वा , डोमन साहू ,राधेश्याम सा,हू नकुल मछिंद्र ,जीवन ढीमर, छबिलाल , ललित साहू ,चैतबती साहू,टोमन सार्वा आदि उपस्थित थे।