कांग्रेस का देश के लिए क्राउडफंडिंग अभियान को लेकर राजीव भवन में बैठक
धमतरी गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन धमतरी में जिला संगठन प्रभारी विनोद तिवारी, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला, पूर्व दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, विधायक ओंकार साहू सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश के लिए दान करें एक क्राउडफंडिंग अभियान पर चर्चा की गई संगठन प्रभारी विनोद तिवारी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए यह गर्व की बात है कि यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक पहल तिलक स्वराज फंड से प्रेरित है. इसका उद्देश्य सामान संधारण वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने में हमारी पार्टी को सशक्त बनाना है पार्टी का यह अभियान बेहतर भारत के लिए दान पार्टी के 138 साल की याद दिलाता है कांग्रेस पार्टी पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं एवं समर्थको को दान करने के लिए आमंत्रित करती है जो एक बेहतर भारत के लिए पार्टी की स्थाई प्रतिबद्धता की प्रतीक है उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्राउडफंडिंग https://donateinc.net/ के माध्यम से की जा सकती है. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठ बोलने वाली सरकार है. पूर्व में रमन सरकार ने हर वर्गो को ठगने का काम किया था आज भी भापजा के सरकार आते ही बोनस देने के नाम पर प्रदेश के किसानों को ठगने का काम किया जा रहा है. चुनाव से पहले हर महिला को महतारी वन्दन योजना के तहत 1000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई थी. अभी तक यह योजना धरातल में नही है. विधायक ओंकार साहू ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी फंड में सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए आगमी दिनों में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ प्रत्येक कार्यकर्ताओं के बीच पहुँचकर कांग्रेस पार्टी के लिए फण्ड एकत्रित करने की बात कही। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, डीहूराम साहू, घनश्याम साहू, आशीष शर्मा, ईश्वर देवांगन, जिला महामंत्री अमरदीप साहू, प्रमोद साहू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, वरिष्ट कांग्रेस नेता अरविंद दोषी, करण चन्द्राकर, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, जिला सेवा दल अध्यक्ष होरीलाल साहू, पूर्व पार्षद दुष्यंत घोरपड़े, मगरलोड कांग्रेस महामंत्री डाकूवर साहू, जिला कांग्रेस सचिव हेमन्त देवांगन, हितेंद्र केला, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष होमेश्वर साहू, थानेश्वर तारक, आशुतोष खरे, माणिक साहू, शास्त्री सोनवानी, गीतराम सिन्हा, गणेश्वरी कामड़े, शमीना अंजुम, तोगु गुरूपंच, विशु देवांगन, रुद्रा साहू, सूरज पासवान, गुड्डा दीवान, राकेश मौर्य, पवन यादव, पालू यादव, श्रीकांत तिवारी, भागवत साहू, अभय साहू, अरविंद साहू, चन्द्रहास साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।