गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के तहत जिले में अब तक हुआ 1500 पौधों का रोपण
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा वृक्षगंगा अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष देश भर में लाखों पौधे लगाया जाता है। गायत्री परिवार जिला धमतरी द्वारा भी इस वर्ष धमतरी,कुरुद, मगरलोड, नगरी एवं भखारा ब्लाक में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष जिले भर का लक्ष्य 5000 पौधा रोपण का है। अभी तक लगभग 1500 पौधा विभिन्न स्थानों पर लगाया जा चुका है। जिला समन्वयक दिलीप नाग ने कहा कि वृक्षारोपण धरती माता का सुंदर श्रृंगार है। पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है। बिना वृक्ष के मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। वृक्षारोपण वातावरण को प्रदुषण मुक्त कर हमें स्वस्थ एवं निरोग जीवन प्रदान करता है। दिलीप नाग ने बताया कि शांतिकुंज के तरु पुत्र एवं तरु मित्र अभियान के तहत वृक्षारोपण के साथ सुरक्षा का संकल्प कराया जाता है।
इस अभियान के तहत फलदार, फूलदार, छायादार एवं अन्य उपयोगी पौधा लगाया जाता है। जैसे आम, आंवला, पीपल, बरगद, नीबू,नीम, जामुन, गुलमोहर, नीलगिरी,बेल, अशोक,बेल आदि। विश्व पर्यावरण दिवस से लेकर अभी तक जिले के जुनवानी में 100 पौधे, गुजऱा 15,तर्रागोंदी 20, कुण्डेल 15, हल्दी 70, जुगदेही 50 ,अटंग 50,सहित अन्य स्थानों पर जैसे आमदी, खरतुली, रुद्री, छूही, नवागांव, करेली बड़ी,कपालफोड़ी,सरगी, भखारा, हंचलपुर, सिलघट, नगरी, गट्टासिली,फरसिया, आदि स्थानों पर पौधा रोपण किया गया है। अभी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। विदित हो कि गायत्री परिवार द्वारा विगत वर्षों में गुजऱा के श्रीराम उपवन में 1000 पौधे,सोरिद मुक्ति धाम में लगभग 100 पौधे नीम के लगाया गया है जो आज़ भी सुरक्षित लहलहा रहा है।