कुरुद के राइस मिलरों ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले भंडारे के लिए भेजा एक ट्रक चावल
विधायक अजय चंद्राकर ने भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। अयोध्या में बने भव्य राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने देश भर से जुटने वाले श्रद्धालुओं के भोजन व्यवस्था में योगदान करते हुए कुरूद एवं धमतरी राइस मिल एशोसिएशन द्वारा एक ट्रक चांवल की व्यवस्था की गई। जिसे विधायक अजय चन्द्राकर ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। जिसमें – देशभर से जुटने वाले लोगों के लिए भंडारा होगा। जिसके लिए विभिन्न संघ, संगठन अपने अपने हिसाब से सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में धमतरी और कुरुद राइस मिल एशोसिएशन के द्वारा 30 टन चांवल की व्यवस्था किया गया। चांवल भरे ट्रक को कुरुद साँधा चौक से विधायक अजय चन्द्राकर ने ध्वज लहराकर रवाना किया। इस बारे में एसोसिएशन संरक्षक अनिल चन्द्राकर नें कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की संस्कृति को पुन: स्थापित करने 22 जनवरी को अयोध्या में महायज्ञ हो रहा है। इस ऐतिहासिक दृश्य को अपने आंखों से देखने पहुंचे लोगों को प्रभू श्रीराम के ननिहाल में उपजा चांवल खिलाने का सौभाग्य हमें मिल रहा है। इस मौके पर कुशल सुखरामनी, राहुल महावर, सुभाष अग्रवाल, विजय केला, सुरेश महावर, सुनील अग्रवाल, अजय शर्मा, हितेंद्र केला, प्रकाश शर्मा, राहुल, मनोज चन्द्राकर, मनीष अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल दीपक अग्रवाल, योगेश चन्द्राकर, आदि उपस्थित थे।