मतगणना प्रेक्षक श्री पांड्या एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाआं का लिया जायजा
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश़
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना 4 जून को
धमतरी– लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून को मतगणना होगी। इसके मद्देनजर आज लोकसभा क्षेत्र कांकेर के मतगणना प्रेक्षक श्री एमसी पांड्या और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने आज संयुक्त रूप से पॉलिटेक्निक कॉलेज रुद्री पहुंचकर मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी आर मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए अलग अलग मतगगणना कक्ष बनाये गये है। इन कक्षों में सीसीटीव्ही कैमरे भी आवश्यकतानुसार लगाये गये है। प्रेक्षक ने कक्ष में बैठक व्यवस्था, पर्याप्त लाईट, पंखे, कूलर आदि का समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने कहा। साथ ही गर्मी के मौसम के मद्देनजर ठंडे पानी, भोजन, की व्यवस्था के निर्देश भी दिए। इसके अलावा ए आर ओ, गणना करने वाले कर्मियों, अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं का अलग प्रवेश द्वार, ईटीपीबीएस, स्कैनिंग हाल, डाक मतपत्र गणना से संबंधित तैयारियों का भी जायजा लिया। साथ ही मीडिया सेंटर, मंच और सुरक्षा कर्मियों के विश्राम कक्ष सहित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।