प्रधानमंत्री के आह्वान पर शहर के धार्मिक स्थानों में चल रही साफ-सफाई अभियान
टेऊ राम मंदिर, जैन मंदिर में पूर्व विधायक रंजना साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अधिकारियों ने की साफ-सफाई
धमतरी/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर धमतरी शहर के धार्मिक स्थानों पर निगम द्वारा जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में टेऊ राम मंदिर एवं जैन मंदिर परिसर में आज साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमे पूर्व विधायक रंजना साहू, आयुक्त विनय कुमार, उपायुक्त पीसी सार्वा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पार्षद श्यामा साहू, सुशीला तिवारी, मिथलेश सिन्हा, श्याम लाल नेताम, वरिष्ठ नागरिक हेमराज सोनी, डीपेंद्र साहू,धर्मेंद्र लोढ़ा,शिव दत्त उपाध्य,हरीश चंदवानी,अनिल रोहरा सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सफाई कार्य को सहयोग प्रदान करने पहुंची पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि लगभग 500 सालों बाद प्रभु श्री रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरे देश में एक बार फिर से दीवाली मनाई जाएगी। जिसको देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के सभी तीर्थ स्थलों और मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक साफ-सफाई के लिए मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने शहर वासियों से अनुरोध किया कि आप भी अपने वार्ड के मंदिरों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता श्रमदान में अपना योगदान दें और प्रभु श्री राम का हृदय से स्वागत करें। सफाई अभियान के दौरान अधिकारियों में कार्यपालन अभियंता विजय खलखो, सहायक अभियंता महेंद्र जगत, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी शेरखान, उप अभियंता कमलेश ठाकुर, कामता नागेंद्र, नमिता नागवंशी आदि मौजूद रहे।