यातायात ,केरेगांव व बिरेझर पुलिस द्वारा किया गया स्कूली बच्चो सहित आमजनों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक
यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा यातायात जागरुकता कार्यक्रम
धमतरी उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के तीसरे दिन यातायात की टीम यातायात स्थ के साथ शासकीय उच्च मा० वि० अरौद लीलर, थाना केरेगांव, शास.पूर्व माध्य. शाला ग्राम भोथापारा एवं छिंदभर्री एवं चौकी बिरेझर शास० उच्च मा० वि० ग्राम अवरी में पहुंचकर 480 स्कूली छात्र-छात्रों को सड़क सुरक्षा के संबंध में बताया गया कि वाहन चलाने से पहले ड्रायविंग लायसेंस बनवायें, दो पाहिया वाहन में दो से अधिक ना बैठे, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ना चलायें, वाहन हमेशा सावधानीपूर्वक ही चलायें। वाहन का बीमा अवश्य करायें, सड़क दुर्घटना होने पर वाहन का बीमा नही होने पर सड़क दुर्घटना में घायल या मृतक होने पर आपको ही घायल या मृतक को मिलने वाली सहायता राशि के खर्च का वहन करना पडेगा और जुर्माना या जेल भी हो सकती है, आदि जानकारी देते हुये यातायात नियमों से सुसज्जित यातायात रथ को दिखाकर अंकित संकेतो, नियमों, सड़क सुरक्षा उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया।सड़क सुरक्षा को अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए मार्ग के सुलभ दृश्यांत स्थलों पर यातायात नियमों से संबंधित बैनर लगाया गया ताकि मार्ग में आने जाने वाले वाहन चालक, आमजन यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके, साथ ही मार्ग में सफर करने वाले वाहन चालकों, आमजन को रोक कर यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।यातायात को निर्बाध बनाने रत्नाबांधा चौक से एसबीआई बैंक तक नगर निगम के साथ यातायात व सिटी कोतवाली के स्टाप के साथ संयुक्त कार्यवाही कर मार्ग पर पसरा, ठेला, गुमठी, झोपड़ी, त्रिपाल लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों को समझाईश देकर दुकान के प्रचार-प्रसार हेतु लगाये गये पोस्टर को जप्त कर यातायात व्यवस्थित किया गया।शहर के सिहावा चौक में रांग साईड में चलने वाले वाहन चालकों को समझाईश देकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई।कार्यकम में उप निरी. खेमराज साहू, सउनि. बोधन ध्रुव, रामकृष्ण साहू प्र.आर उत्तम साहू, पेमन साहू, जितेन्द्र कृदत्त,भेनूराम वर्मा, आर गणपत डिंडोलकर, यातायात स्टॉफ थाना केरेगांव स्टॉफ, चौकी बिरेझर स्टॉफ एवं ग्राम अरौद शास०उच्च मा०वि० के प्राचार्य रवि कुमार शांडिल्य, कृपा राम सिन्हा एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।