Uncategorized
चना खरीदी के 15 दिन बाद भी भुगतान नहीं होने से किसान है परेशान – प्रकाश पवार

धमतरी। महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी एवं जनपद सदस्य धमतरी प्रकाश पवार ने कहा कि चना खरीदी के 15 दिन होने के बावजूद भुगतान न होने से किसान परेशान है। दवाई, खाद, मजदूरी और ट्रैक्टर के पेमेंट के लिए किसान भटक रहे है। किसानों को चना का बीज 8600 रुपए में सरकार द्वारा सोसायटियों के माध्यम से दिया गया और 5640 रुपए में खरीदी की जा रही है। जिसके कारण मार्केट में भी चना का मूल्य दब गया, किसान को दोहरे नुकसान से जूझना पड़ रहा है, एक तो चना बेचने के बाद भुगतान भी नहीं मिल पाया है और उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। किसान अपने विभिन्न भुगतान के लिए कर्ज लेने को मजबूर हैं।

