Uncategorized
धमतरी में 24 दिसम्बर को होगा साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन
युवक-युवतियों के परिचय पुस्तिका शगुन का किया जाएगा विमोचन
धमतरी। जिला, तहसील, परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज धमतरी के तत्वाधान में साहू युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी में 24 दिसंबर रविवार को किया गया है। सम्मलेन में साहू युवक-युवतियों के परिचय पुस्तिका शगुन का विमोचन किया जाएगा। शगुन पुस्तिका में अपने परिचय के प्रकाशन हेतु पंजीयन के लिए साहू समाज धमतरी के जिलाध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, महासचिव यशवंत साहू, उपाध्यक्ष तोरणलाल साहू, केकती साहू, सहदेव साहू, सचिव लीलाराम साहू, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री राजेंद्र साहू, जिला पदाधिकारियों के साथ जिले के समस्त तहसील अध्यक्ष, परिक्षेत्र अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष और उनके पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर निर्धारित की गई है।