विश्व सिकलसेल दिवस 19 जून को
धमतरी विश्व सिकलसेल दिवस का आयोजन 19 जून को किया जाएगा। इसके मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने जिला चिकित्सालय में अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 19 जून को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक सिकलसेल स्क्रीनिंग एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित जिला अस्पताल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिवास विकास विभाग, शिक्षा विभाग के समन्वय से कार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान सिकलसेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय किया जायेगा।
डॉ.मंडल ने बताया कि सिकलसेल रोग की पहचान, निदान के संबंध में जनजागरूकता, सिकलसेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित करने, सिकलसेल संबंधी प्रारंभिक जांच इत्यादि के लिए यह दिवस मनया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस वर्ष की थीम ’’ होप थ्रो प्रोग्रेस एडवांसिंग ग्लोबल सिकलसेल एंड ट्रीटमेंट’’ घोषित किया गया है।