धमतरी पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत शास० उच्च माध्य०विद्या०बोड़रा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्च० माध्य० विद्या० कुरूद में आयोजित की गई यातायात पाठशाला
शास० उच्च० माध्य० विद्या०बोड़रा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्च० माध्य० विद्या० कुरूद के छात्र-छात्राओं को दी गई यातायात नियमों की जानकारी
धमतरी पुलिस यातायात स्टॉफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास० उच्च० माध्य० विद्या० बोड़रा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्च० मा० वि० कुरूद में पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।जिसमें उप निरीक्षक खेमराज साहू एवं सउनि. सुरेश नेताम के द्वारा उपस्थित 273 छात्र-छात्राओं को चौक चौराहों में लगे सिग्नल एवं रोड मार्किंग के बारे में बताया गया कि सिग्नल में तीन तरह के लाल, पीली, हरी लाईट लगे होते है, तीनों लाईटों का मतलब अलग-अलग होता है, जैसे लाल लाईट में वाहन को रोकना, हरी लाईट में वाहन को आगे बढ़ाना, पीली लाईट में सतर्क होना होता है।
इसी प्रकार चौक-चौराहों में वाहन चालकों एवं पैदल यात्री की सुविधा के लिए रोड मार्किंग की जाती है, जिसमें सेण्ट्रल मार्किंग, लेफ्ट टर्न मार्किंग, स्टाप लाईन एवं जेब्रा कासिंग बना होता है, स्टाप लाईन वाहन चालकों के लिए बनाया जाता है, जिसमें लाल लाईट होने पर वाहन चालक अपने वाहन को रोककर खड़े होते है, इसीप्रकार जेब्रा कासिंग पैदल यात्रियों को चौक-चौराहा पार करने के लिए बनाया जाता है, पैदल यात्री इसका उपयोग करते है, साथ ही यातायात कानून के संबंध में जानकारी देते बताया गया कि कोई नाबालिक वाहन चालक द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत नाबालिग बच्चें के पालक के उपर जुर्माना लगेगा, जिसमें 25000/- रूपये तक का जर्माना व तीन महीने का सजा का प्रावधान रखा गया है, उसी प्रकार तीन सवारी में चलने वाले के लिए 300/- रूपये, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के वाहन चालाने पर 500 रूपये, तेजगति वाहन चलाने पर 2000/- बिना बीमा के वाहन चालन करने पर 2000-4000/- रूपये, मोबाईल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने पर 1000/- रूपये, पाल्युशन सर्टिफिकेट नही रखने से 1000/- रूपये परिसमन शुल्क राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है बताया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया कि सफर के दौरान हमेशा सुरक्षा उपकरण हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उापयोग करे, बिना लायसेस, ओवरस्पीड, रांग साईड, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन नही चलाना चाहिए, हमेशा यातायात नियमों का स्वयं पालन करने, एवं परिजन, पड़ौसियों, रिश्तेदारों को प्रचारित कर पालन कराने बताकर यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में उच्च माध्य० विद्या० बोड़रा के प्राचार्य श्री महेनद्र जोशी, शिक्षकगण, श्री कुशल राम साहू,श्रीमती वर्षा शार्दूल, पी०कुजांम, जे०के० कोसरे एवं स्टॉफ तथा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में 209 छात्र-छात्राएँ, प्राचार्य श्री निवास शुक्ल प्रधानाचार्य जितेन्द्र निर्मलकर, शिक्षक श्री देवकुमार साहू, श्री शोभाराम साहू व स्टॉफ एवं यातायात शाखा से सउनि.सुरेश नेताम,आर. गणपत डिंडोलकर, जीवन साहू,संदीप यादव एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहे।