Uncategorized
प्रतियोगिता में हिस्सा खिलाड़ी हुए मुंबई रवाना
धमतरी। खेलो इंडिया लघु केंद्र धमतरी के पहलवान इंटर साईं चयन ट्रायल प्रतियोगिता के लिए मुंबई रवाना हुए । प्रभारी खेल अधिकारी धमतरी बी. एक्का और कुश्ती संघ उपाध्यक्ष और धमतरी जिला कुस्ती संघ अध्यक्ष लक्ष्मण लाल साहू ने बच्चों और प्रशिक्षक विकास सिंह ठाकुर को शुभकामनायें दी।