कबड्डी हमारी पुरातन संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है – होरा
लीलर,शकरदाह, खम्हरिया के कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल हुए हरमीत
धमतरी/क्षेत्र मे इन दिनो कबड्डी प्रतियोगिताओ की धूम मची हुयी है। गांव गांव मे हो रहे कबड्डी प्रतियोगितओ से खेल के प्रति उत्साह का महौल बना हुआ है। इसी कड़ी मे दिनांक 24 सितम्ब्र रविवार को ग्राम लीलर,शंकरदाह, खम्हरिया आदि ग्रामो मे भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा जी के दिल्ली प्रवास के कारण उनके प्रतिनिधी के तौर पर नागरिक सहकारी बैक के अध्यक्ष हरमीत सिह होरा ने विभिन्न ग्रामो मे आयोजित खेल प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथी शामिल हुए । उल्लेखित गा्रम के कार्यकर्ताओ ने उनका जोशिला स्वागत किया । उन्होने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा किय कबड्डी का खेल छत्तीसगढ़ और हमारे अंचल के लिए विशेष महत्व रखता है । यह हमारी पुरातन संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है । यह खेल हमें सिखाता है कि जीवन में न केवल शारीरिक बल बल्कि सही सूझबूझ का भी काफी अहम योगदान होता है। इस खेल में आपको धैर्य और सही समय पर सही चाल के साथ अपने सहयोगीयों के साथ सही सामंजस्य आपको विजेता बनाता है। शारिरिक फिटनेश के लिए खेलो का हमारे जीवन मे महत्व सर्वविदित है । अतः ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए । उन्होने आयोजक समितियो को आयोजन मे अपनी सहभागिता हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया । प्रतियोगिता में गांव एवं क्षेत्र से आये बहुत से कबड्डी दल ने भाग लिया। श्री होरा ने खिलाड़ीयो का मैदान में पहुँच कर उत्साहवर्धन किया । पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ ,विशाल शर्मा विक्रांत षर्मा ,नीलमणी साहू ,गोल्डी ठाकुर ,सुरेन्द्र पांडेय,तोमेश सिन्हा ,राहुल बख्तानी ,विशु देवांगन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दौरान लीलर मे – सूर्या नेताम , पतिराम धु्रव, सखाराम नेताम लीलाराम मंडावी ,हेमलाल मरकाम ,बुधेष्वर कंवर ,सेवक नेताम ,तीजराम सिन्हा ,राजेन्द्र ओटी ,सुदर्षन दीवान ,इंदल निशाद ,खेमलाल कुंजाम ,चिंत्रागन नेताम ,कार्तिक दीवान ,तुलसी दीवान व ग्राम शंकरदाह मे – दीपक साहू,कमलनारायण साहू ,सदाराम ध्रुव ,परमेष्वर साहू ,रामकुमार साहू ,सोमन साहू ,आषाराम साहू एवं ग्राम खम्हरिया मे – रवि ध्रुव ,रामचंद्र घनयष्याम साहू ,गोलू राम साहू ,महेत्तरू यादव ,रामकृश्ण साहू ,धनीराम ध्रुव ,चन्द्रकांत साहू ,बिलेष्वर साहू ,रजींत साहू ,सोनूराम साहू ,आयोजक समिति के सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।