माता की शक्ति का आशीर्वाद स्वरूप ज्योति कक्ष में जगमगाएगा आस्था के दीप : डीपेंद्र साहू
विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत ग्राम कुर्रा में शीतला माता मंदिर ज्योति कक्ष निर्माण का लोकार्पण डीपेंद्र साहू एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में हुआ संपन्न
धमतरी – गांव वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग ग्राम कुर्रा में शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण जोकि विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत हुआ,शीतला माता मंदिर ज्योति कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण डीपेंद्र साहू एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। साथ ही मंदिर स्थल में गांव वासियों के सहयोग से आदि शक्ति माता भवानी दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया गया,जिसका प्राणप्रतिष्ठा स्थापित की गई।
विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू ने माता रानी दुर्गा की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना किए। श्री साहू ने कहा कि मां के आशीर्वाद से क्षेत्र में सादा खुशियां है, यह शुभ पल है जब गांववासियों के दान से मां की प्रतिमा स्थापित हुआ, यह सहयोग की भावना हमे अपने धर्म के प्रति जागरूकता की पहचान है, और साथ ही जनसहयोग की भावना को दिखाता है, श्री डीपेंद्र साहू आगे कहा कि माता की शक्ति का आशीर्वाद स्वरूप ज्योति कक्ष में आस्था के दीप जगमगाएगा। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुवे मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू ने ग्रामवासियों को ज्योति कक्ष निर्माण की बधाई देते हुवे कहा कि विधायक के निरंतर प्रयास से अनेक निर्माण कार्य हुवे है, माता शीतला के आशीर्वाद से यह कार्य संपन्न हूवा है। आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि गांव की आराध्य देवी मां शीतला है जिसके छाया में शीतलता सभी मानव को मिलती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आमदी मंडल महामंत्री अमन राव, जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, सरपंच खम्मन साहू, पूर्व जनपद सदस्य पुष्पा देवी साहू, पूर्व सरपंच गोपाल साहू, भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रभुलाल साहू, भाजपा बूथ अध्यक्ष झुमुकलाल साहू, अजब सिंह देवांगन, बिसेसर पटेल, अर्जुनसिह साहू, लक्ष्मण सेन, सहदेव साहू, यशवंत साहू, कांशी साहू, हेमलाल साहू, खुमान यादव, चोवा यादव, नरेंद्र साहू, मनोरथ साहू, लोचन साहू, किशुन साहू, खिलेश्वर साहू, जनक , श्रीमती मधु साहू, भुनेश्वरी यादव, मीना साहू, सरोज साहू, भागवत साहू, नरोत्तम साहू, होरीलाल, हिम्मत साहू, सेवक निषाद, टिकेश्वर यादव, श्रवण निर्मलकर, तोरण लाल, डेविड साहू, विजय साहू, बुद्धदेव साहू, पिदेश्वर ध्रुव, हेमू यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।