ग्राम देमार मे होगा परिवर्तन यात्रा का भव्य स्वागत – शशि पवार
22 सितंबर को धमतरी जिले मे प्रवेश करेगी भाजपा की परिवर्तन यात्रा
जिला कार्यालय मे लगातार चल रहा बैठकों का दौर, जिले के पदाधिकारी कर रहे यात्रा को सफल बनाने मशक्कत
विगत एक सप्ताह से प्रदेश के दंतेवाड़ा एवं जशपुर जिले से भाजपा की परिवर्तन यात्राएँ पुरे प्रदेश के भ्रमण पर है । भाजपा के सभी शीर्ष स्तर के नेता इस यात्रा मे भाग ले रहे हैं । पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक इस यात्रा मे सम्मिलित हो रहे हैं । अनेक केंद्रीय मंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री अलग अलग जिलों मे जाकर आम सभाओं को संबोधित कर रहे हैं । भाजपा ने इसके लिये विशेष तैयारियाँ की है । रथ मे सवार नेता रोड शो, नुक्कड़ सभाएं करते हुए सुदूर वनांचलों से होते हुए प्रदेश के सभी जिलों मे पहुँच रहे हैं । परिवर्तन यात्रा 22 सितंबर को पाटन जिले से धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा मे प्रवेश करेगी । कुरूद के सिलघट मे यात्रा का स्वागत होगा फिर भखारा मे एक बड़ी जनसभा सम्पन्न होगी । कुरूद विधानसभा से यह यात्रा धमतरी विधानसभा मे प्रवेश करेगी । ग्राम देमार मे 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा । देमार मे हजारों कार्यकर्ता मार्ग मे पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत करेंगे । सैकड़ों बाइक मे सवार युवामोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली मे यात्रा की अगुवाई करते हुए धमतरी के पुरानी कृषि उपज मंडी तक यात्रा पहुंचेगी ।
पुरानी मंडी मे भाजपा की महती जनसभा होगी जिसमे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के तमाम नेता मौजूद रहेंगे । जिलाध्यक्ष शशि पवार के नेतृत्व मे जिले की पुरी टीम इसकी तैयारी मे पसीना बहा रही है । जिला कार्यालय मे संगठन की बैठकों का दौर लगातार जारी है । मण्डल और मोर्चा पदाधिकारियों को लक्ष्य दिये गये हैं । आम सभा को सफल बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं । मंगलवार को जिला भाजपा कार्यालय मे देमार मे स्वागत की तैयारी को लेकर बैठक बुलाई गयी जिसमे जिला महामंत्री कविन्द्र जैन, खिलेश्वरी किरण, मुरारी यदु, बालाराम साहू, अमन राव, कोमल यादव, राकेश साहू, शीत कुमार साहू, संजय साहू, जागेश्वर साहू, ओमेश यादव, परमेश्वर साहू सहित अनेक पदाधिकारियों ने उपस्थिति दी ।