75 साल बाद हुआ गणेश मंदिर का जीर्णोद्धार, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकली कलश शोभायात्रा
आज हुआ देव स्थापना, पूजन, जलाधिवास, अन्नधिवास, शैयाधिवास
धमतरी। सदर बाजार गणेश चौक स्थित गणेश मंदिर प्राचीन होने से जर्जर हो गया था। इसका 75 वर्ष बाद जीर्णोद्धार हुआ। इसके पश्चात मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में कल शाम घड़ी चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम के भक्ति भरे गीतो में थिरकते हुए हनुमान का वेष धरे युवा आकर्षण का केन्द्र बना रहा। इस बीच गणेश व राम एवं हनुमान के जयकारे गूंजायमान होने से पूरा शहर इसकी भक्ति में डूबा हुआ नजर आया। शोभायात्रा का जगह-जगह समासेवी एवं धार्मिक संगठन तथा अन्य लोगो द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत कर आस्था प्रकट की गई। शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए सदर बाजार के गणेश चौक में स्थित गणेश मंदिर में संपन्न हुई।
ज्ञात हो कि मंदिर में रोजाना नामदेव पारा, ब्राम्हणपारा, कुम्हारपारा, मराठा पारा, रामबाग, सहित अन्य वार्ड के लोग पूजा करने आते है। मांगलिक व सामाजिक कार्य में भगवान गणेश को आमंत्रण देकर ही कार्य की शुरुआत करते है। मंदिर पुराना होने से जन सहयोग से नया लुक देकर जीर्णोद्धार किया गया है। 20 से 23 जनवरी तक चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा मनाया जा रहा है। इसका शुभारंभ शनिवार शाम शोभायात्रा के साथ हो गई है। आज देव स्थापना, पूजन, जलाधिवास, अन्नधिवास, शैयाधिवास हुआ। 22 को अभिजीत मुहूर्त में देव शिखर प्राण प्रतिष्ठा, हवन एवं यज्ञ पूर्णाहूति होगी। 23 को दोपहर में महाप्रसादी एवं शाम को कृष्णाय अर्पण भजन ग्रुप का भजन संध्या होगा।