Uncategorized
जालमपुर स्कूल के विद्यार्थियों को बरडिय़ा परिवार द्वारा किया गया आवश्यक सामाग्रियों का वितरण
धमतरी। कल्पवृक्ष जैन महिला मंडल ट्रस्ट के अंतर्गत महात्मा गांधी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला जालमपुर में स्व. श्रीमती गौरी बाई बरडिय़ा की स्मृति में छात्र-छात्राओं को जूता मोजा टाई बेल्ट का वितरण किया गया जिसमें बरडिय़ा परिवार से चंपालाल बरडिय़ा का परिवार उपस्थित रहा।
छात्र-छात्राओं को मिले उपहार से चेहरे में खुशी नजर आई। इस अवसर पर कल्प वृक्ष महिला मंडल के अध्यक्ष रूपल लोढ़ा अंकिता चोपड़ा मोहिता दुग्गड़ निशा लुकड़ स्वीटी जैन प्रीति गोलछा सकल जैन समाज अध्यक्ष विजय गोलछा व शाला के प्रचार्य एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।