छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज के संस्थापक थे —कविता योगेश बाबर
धमतरी व भानुप्रतापपुर के शिवाजी जयंती समारोह में जिला पंचायत सभापति हुई उपस्थित
धमतरी। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395 वीं जयंती पूरे भारत वर्ष में धूमधाम से मनायी गई इसी कड़ी में मराठा समाज धमतरी तथा मराठा समाज भानुप्रतापपुर के द्वारा भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मराठा बंधुओं ने बड़ी धूमधाम से मनायी मराठा समाज धमतरी द्वारा सुबह माँ तुलजा भवानी मंदिर में माता का अभिषेक व आरती की गई तत्पश्चात् युवाओं द्वारा शहर मोटर साईकिल रैली निकाली गई दोपहर में मराठा समाज जनों द्वारा शहर में बहुत ही भव्य व विशाल रैली का आयोजन किया गया जोकि मराठा मंगल भवन में सभा के रूप में परिणित हुई इसी तारतम्य में भानुप्रतापपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया गया दोनों जगहों के कार्यक्रम में जिला पंचायत वन सभापति तथा प्रदेश अध्यक्ष मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ कविता योगेश बाबर अतिथि के रूप में उपस्थित हुई.
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्रीमती बाबर ने कहा कि शिवाजी महाराज जिन्हें हम युग पुरुष व हिंदवी स्वराज के संस्थापक के रूप में जानते हैं वो एक महान योद्धा रणनीति कार थे जो कम संसाधनों में भी बड़ी से बड़ी सेना को हराकर उस पर विजय प्राप्त कर लेते थे पिता शाहजी व माता जीजाबाई की संतान रायगढ़ के राजा भगवान राम के अनुयायी तथा माँ भवानी के उपासक शिवाजी महाराज थे उन्हें अपने गुरु स्वामी राम दास जी से धार्मिकता व साहस के मूल्यों को स्थापित करने का ज्ञान व मार्ग प्राप्त हुआ था उनके ऐतिहासिक महत्व व योगदान को देखते हुए उन्हें राष्ट्रीय नायक भी माना जाता है कार्यक्रम के इस अवसर पर धमतरी में डॉ सुनील दवे डॉ रोशन उपाध्याय डॉ तामस्कर बसंत साहू समाज अध्यक्ष दीपक लोंधे जीजा माता मंडल अध्यक्ष नीता रणसिंह युवा विंग अध्यक्ष सुशांत पवार अशोक पवार गोपाल राव रणसिंह प्रगति पवार विनोद राव रणसिंह समाज के सभी विंग के पदाधिकारीगण तथा भानुप्रतापपुर में विधायक श्रीमती सावित्री देवी मण्डावी व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी प्रदेश अध्यक्ष अरुण घाडग़े लोकेश गायकवाड़ सुरेंद्र डुकरे महेंद्र जाधव राघोबा महाडि़क व बड़ी संख्या में मराठा समाज जन उपस्थित थे।