Uncategorized
धमतरी की योजस्वी देवांगन ने की यूनिवर्सिटी में टॉप 9 मैडल किये अपने नाम
महापौर विजय देवांगन सहित पार्षद बधाई देने पहुंचे निवास
धमतरी। बांसपारा नाचन रोड योजस्वी देवांगन पिता टीकाराम देवांगन माता मंजू देवांगन ने 1 से 7 डीपीएस 8 से 12 तक केंद्रीय विद्यालय फिर पीजी कालेज बीएससी मैक्स, ग्रेजवेशन कंप्लीट करने के बाद पंडित रवि शंकर 2021 में एमएससी फिजिक्स लास्ट सेमेस्टर के बाद यूनिवर्सिटी में प्रथम रेंक आया है, इसनपायर अवर्डेट भी हो चुके है, आगे पीएचडी की तैयारी कर रही है। यूनिवर्सिटी की ओर से गोल्ड मैडल 8 मेडल डोनर मैडल प्राप्त करने पर महापौर विजय देवांगन,पार्षद संजय डागौर,राजेश पांडे ने निवास पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।