Uncategorized
महिला समाज द्वारा हर्षोल्लास और गरिमामय तरीके से मनाया गया दीपावली मिलन समारोह
धमतरी -शहर की एक समाज सेवी संस्था ‘महिला समाज ‘द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्ण और गरिमामय तरीके से मनाया गया।संस्था की सचिव मोना शाह के निवास स्थान पर यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।कामिनी कौशिक और चंचल लुंकड द्वारा काव्य पाठ किया गया।इस अवसर पर मजेदार खेल कराए गए और सुस्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया गया।इस गरिमामय कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी हेमलता हिशीकर, राजुला शाह, प्रभा रावत, कामिनी कौशिक, नलिनी सोनी,चंचल लूंकड, कंचन लूंकड, भावना दोशी,एवं अन्य सदस्य शांति दामा,कनक शाह, गायत्री साहू,प्रिया आठवानी मोना शाह और मीनल गोलछा उपस्थित हुए थे।