Uncategorized
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आएंगे मंदिरो के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में
पदाधिकारियों ने सीएम से भेंट कर किया गौशाला में बनाए जा रहे विभिन्न गो उत्पाद भेंट
मां अंगारमोती गोधाम ग्राम तुमाबुजुर्ग जिला धमतरी में 3 मार्च रविवार को श्रीराममंदिर सहित श्री कृष्ण मंदिर,श्री सच्चियाया माता के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी.इस अवसर पर वृहद स्तर पर गौ सेवा संगम का आयोजन भी होने जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कार्यक्रम में आने सहमति प्रदान की।इस अवसर पर गौशाला में बनाए जा रहे विभिन्न गो उत्पाद उन्हें भेट किए गए।
मुलाकात में आरएसएस के प्रांत गौसेवा संयोजक सुबोध राठी,सहप्रांत संयोजक अन्ना सफारे सहित गौशाला समिति के अध्यक्ष दीपक लखोटिया,सचिव नरेंद्र जायसवाल,ट्रस्टी लक्ष्मण राव मगर,अमित अग्रवाल उपस्थित रहे।