म्युनिसिपल स्कूल भवन में भीषण आग से पुरांने फर्नीचर हुए खाक ,अग्नि शामक ने बुझाई आग
धमतरी सोमवार की सुबह-सुबह म्युनिसिपल स्कूल कैंपस में रहने वाले शिक्षक की पत्नी और गार्ड ने देखा कि स्कूल के एक भवन में धुंआ निकल रहा है।देखते ही देखते आज भभकने लगी। अंदर चारों तरफ आग ही आग नजर आने लगा। आग को देखकर हड़कंप मच गया।आग बाजू के बिल्डिंग में नहीं पहुंची वरना वह खपरैल वाला स्कूल है आग और फैल जाता ।जिस भवन में आग लगी है वह छत वाला था। इसमें किसी शरारती तत्व की आशंका जताई जा रही है। रात में कुछ सामाजिक तत्व के लोग वहां पर आए होंगे उन्हीं की वजह से आग लगी होगी। सवाल यह है कि वहां पर जब गार्ड रहता है तो आखिर असामाजिक तत्व कैसे घुस जाते हैं। इस भवन में पहले भी एक बार आग लग चुकी थी।
इस संबंध में कैंपस में रहने वाले स्कूल के शिक्षक घनश्याम पैकरा ने बताया कि सुबह उनकी पत्नी मॉर्निंग वॉक पर निकली थी उसी समय वहां का गार्डन के साथ देखा कि भवन में धुंआ निकल रहा है।थोड़ी देर में आग रौद्र रूप लेने लगी। उसके बाद फायर को फोन किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाई।उस बिल्डिंग में पुराने फर्नीचर रखे हुए थे जो पूरी तरह से जल गया.