आन्या अग्रवाल ने उत्तीर्ण की नीट की परीक्षा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर निवासी जितेंद्र अग्रवाल व प्रीति अग्रवाल की पुत्री आन्या अग्रवाल ने नीट की परीक्षा में 604 रैंक लाकर सफलता हासिल की है। बचपन से होनहार आन्या ने सीबीएसई 10 वी में 86.67 प्रतिशत हासिल किया था और बारहवीं में उसे 91.40 प्रतिशत अंक मिले थे। आन्या ने बताया कि वह एमबीबीएस के साथ मास्टर सर्जन भी बनना चाहती हैं और गरीब असहाय मरीजों का इलाज कर इनकी सेवा करेंगी। सफलता पर वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक सुभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, पूर्व नप अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रविकांत संभालेंगे, भूपेंद्र चंद्राकर, ज्योति भानु चंद्राकर, मालकराम साहु, भूपेंद्र चंद्राकर बजरंग अग्रवाल राजेश पवार, पंकज नायडू, जितेंद्र चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, राजकुमार रात्रे, अजय केला, हितेंद्र केला, हरीश केला, कृष्ण कांत साहु, मूलचंद सिन्हा, मनीष अग्रवाल, हरिशंकर सोनवानी आदि ने बधाई दी है।