आदर्श आचार संहिता लागू होते ही कुरूद पुलिस व प्रशासन ने निकाला कुरूद में फ्लेग मार्च
फ्लेग मार्च कुरूद के प्रमुख चौक से होते हुए पूरे कुरूद में पेट्रोलिंग गाडिय़ों सहित किया गया पैदल पेट्रोलिंग
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कल पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा एसडीओपी.कुरूद व प्रशासन द्वारा कुरूद में फ्लेग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च कुरूद के पूरे सदर बाजार,पेट्रोलिंग गाडिय़ों सहित सभी प्रमुख चौक से होते हुए कुरूद थाना पहुंचा। एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी एवं एसडीएम. सुनील डेविड के नेतृत्व में निकले फ्लेग मार्च में कुरूद अनुभाग के थाना-चौकी के पुलिस कि भारी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवानों ने भाग लिया। 2023 चुनाव में आचार संहिता लागू होते ही सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिए है और जनता में विश्वास कायम करने और चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से फ्लेग मार्च निकाला गया है। पुलिस के इस फ्लैग मार्च से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल देखा गया। फ्लेग मार्च में एसडीएम. कुरूद सुनील डेविड, एसडीओपी. कुरूद के.के. वाजपेयी, थाना प्रभारी कुरूद निरी.दीपा केंवट,थाना प्रभारी भखारा निरी.शरद ताम्रकार,थाना प्रभारी मगरलोड निरीक्षक चन्द्रकांत साहू, थाना चौकी प्रभारी बिरेझर उनि.उमाकांत तिवारी चौकी प्रभारी करेली बड़ी उनि.एल.एस.मडलेश्वर सहित पुलिस स्टॉफ,राजस्व से तहसीलदार कुरूद, नायब तहसीलदार एवं स्टॉफ ने संयुक्त टीम बनाकर फ्लैग मार्च किया गया।