नवरात्र अंत:शुद्धि का महापर्व, जीवन में होता है आध्यात्मिक शक्ति का संचय : रंजना साहू
विवेकानंद कालोनी में विराजमान धमतरी की महारानी माता कि पंचमी विशेष पूजा में शामिल हुई पूर्व विधायक रंजना साहू
धमतरी – नवयुवक दुर्गोत्सव समिति विवेकानंद वार्ड धमतरी द्वारा दुर्गा पंडाल में विराजमान धमतरी की महारानी, पंचमी के दिन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू महाआरती में शामिल होकर वार्ड वासियो के साथ आरती करने का सौभाग्य प्राप्त लिए। आरती कर माता रानी से सुख समृद्धि की कामना किए। पूजा अर्चना कर श्रीमती रंजना साहू ने उपस्थित माता के भक्तों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे नौ दिन मां के नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा होती है, मां की अराधना करने से घर में सुख-समृद्धि, शांति आती है, इंद्रियों का संयम और आध्यात्मिक शक्ति का संचय ही नवरात्र पर्व की विशेष हैं। नवरात्र अंत:शुद्धि का महापर्व है, आज वातावरण में चारों तरफ अनैतिक विचारों का प्रदूषण फैल रहा है, ऐसी स्थिति में नवरात्र का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि माता के प्रति श्रद्धा, भक्ति आस्था और विश्वास से इसे दुर किया जा सकता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का वध करके देवताओं को उसके कष्टों से मुक्ति दिलाई थी , महिषासुर ने भगवान शिव की आराधना करके अद्वितीय शक्तियां प्राप्त कर ली थी, जिसके कारण तीनों देव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु व महेश भी उसे हराने में असमर्थ थे, उस समय आदिशक्ति मां जगदम्बा ने महिषासुर राक्षस का अंत कर देव मानव सभी के कष्टों को दूर किए। मां दुर्गा की नवरात्रि उपासना से मां अपने भक्तों को असीम शक्ति, अभयता एवं आरोग्यता प्रदान करें, यही प्रार्थना हैं। माता कि पूजा अर्चना करने पार्षद सुशीला तिवारी, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदुजा, देवेश अग्रवाल, आकाश साधवानी, सानिध्य मिश्रा, गुंजल सिन्हा , मनोज राठी, नयन सुखवानी, मनजोत सिंह बिंद्रा, सृजन सिन्हा, स्वप्निल गजेंद्र, अनुज अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव जसदीप खालसा, उमेश शाह, हिमांशु केसवानी, कमल केशवानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।