शीतला माता मंदिर महिमा सागर वार्ड में ज्योत पंजीयन कार्य शुरू
घी ज्योत के लिए 1601 एवं तेल ज्योत के लिए 1001 रखा गया है सहयोग राशि
धमतरी। नगर की ग्राम्यदेवी माता शीतला मंदिर महिमा सागर वार्ड में आगामी चैत्र नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई है साथ ही मनोकामना पूर्ति हेतु ज्योत पंजीयन का कार्य भी शुरू हो गया है। श्रद्धालु 9 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 1 बजे तक जोत प्रज्जलन हेतु बुकिंग करा सकते हैं। घी जोत रु.1601 एवं तेल ज्योत रु 1001 सहयोग राशि रखा गया है। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी जनक महाराज ने नवरात्र कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 9 अप्रैल मंगलवार को गोधूलि बेला में सायं 7 बजे जोत प्रज्जलन जलन किया जाएगा। 13 अप्रैल शनिवार को सायं 6 बजे पंचमी पूजा संपन्न होगा। 16 अप्रैल मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 1.23 तक हवन पूजन पूर्णाहुति एवं नौ कन्या भोज होगा एवं तत्पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। उन्होंने माता शीतला की महिमा बताते हुए कहा कि माता शीतला स्वच्छता की देवी है, हर तरह के रोगों को गांव से दूर रखती है। कहीं भी नया गांव बसाने से पहले माता शीतला के मंदिर की स्थापना की जाती है ताकि गांव में किसी तरह की रोग व बीमारी न फैले एवं समस्त ग्रामवासी निरोग रहे। उन्होंने जानकारी दिया की खसरा, छोटी माता सेंदरी माता आदि से पीडि़त व्यक्ति के परिजनों द्वारा सोमवार एवं गुरुवार को कच्चा हल्दी, भीगा हुआ चना दाल, दही, स्वच्छ जल और नीम की पत्ती आदि माता को अर्पण करके बचे हुए जल से पीडि़त व्यक्ति को स्नान कराने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। मंदिर समिति के महासंरक्षक परमेश्वर फूटान, संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल एवं अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा ने बताया कि इस वर्ष भी नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा पूरे 9 दिनों तक मंदिर परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पंचमी के दिन समाज के परिजनों द्वारा घड़ी चौक से शोभा यात्रा निकालकर मां बमलेश्वरी, मां विंध्यवासिनी एवं मां शीतला को चुनरी एवं भोग अर्पित कर पूरे धमतरी नगर वासियों की सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की जाती है।