जीवन में सफल होना है तो हमेशा लक्ष्य पर बढऩा चाहिए- अजय चन्द्राकर
संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ दीक्षारंभ समारोह का आयोजन
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दीक्षारंभ समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होना है तो हमेशा लक्ष्य पर बढऩा चाहिए। शिक्षा का कोई विकल्प नहीं होता और समाज से लेकर हर क्षेत्र में नई क्रांति लाने के लिए एकमात्र माध्यम शिक्षा ही है। नई शिक्षा नीति पर कहा कि यदि यह नीति पुरी तरह से सफल हुई तो भारत को अग्रणी देशों के साथ ला खड़ा कर देगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति भानु चंद्राकर जन भागीदारी अध्यक्ष भोजराज चंद्राकर, भूपेंद्र चंद्राकर, भारत भूषण पंचायत, महेश केला, सुरेश वरदानी, अनुराधा साहू ममता साहू, वर्षा साहू उपस्थित थे। विज्ञान संकाय से सागर तारक, चेतना कला संकाय से कुमारी कुंजन साहू, केश कुमार पटेल वाणिज्य संकाय से केसरी साहू, धीरज साहू का स्वागत किया गया।
पूर्व केबिनेट मंत्री श्री चन्द्राकर ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की अवधारणा में आज भी विकास की सूची में स्कूल, कालेज नही है उनकी मांगे सिर्फ सीसी रोड, बाउंड्रीवॉल जैसी ही होती है। स्कूल शिक्षा, भवन, कॉलेज आदि का जिक्र कोई नहीं करता है। पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने पूर्व के कुरूद कॉलेज और वर्तमान के कॉलेज के अंतर को बताते हुए विधार्थियो से कहा कि आप अपनी पढाई पर फोकस करें, साधन संसाधन जुटाने के लिए एक काबिल जनप्रतिनिधि यहाँ मौजूद है। इसके पूर्व महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ डीके राठौर, डॉ एनके मेश्राम, वायआर उईके ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो सरस्वती ऐनके मेश्राम राकेश सोनकर, एचएन टंडन, टीआर सिन्हा वायआर उइके प्रभात बैस , मुलचंद सिन्हा, जमाल रिजवी, दीपक साहू श्रवन साहू राकेश बैस शशांक कृदत्त खैमराज सिन्हा खिल्लू देवांगन आदि उपस्थित थे।