नीट परीक्षा में धांधली के विरोध में एनएसयूआई ने जलाया पुतला
जिले के ब्लॉक मे एनएसयूआई कर रही विरोध प्रदर्शन
नीट पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन का दौर लगातर जारी है इसी क्रम में शुक्रवार को एनएसयूआई धमतरी ग्रामीण द्वारा नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया गया और पुनः परीक्षा की मांग की गई.इस दौरान धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार परीक्षाओं में धांधली कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं इस तानाशाही मोदी सरकार के कार्यकाल में 70 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं, अब नीट यूजी परीक्षा में धांधलियां सामने आ आई हैं. इससे डॉक्टर बनने का सपना संजोए लाखों छात्रों का विश्वास टूटा है. उन्होंने कहा कि एक ही सेंटर से एक साथ कई छात्रों के 720 में से 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है. एनटीए के दिए ग्रेस अंक से छात्रों के सेकेंड पोजीशन में 716 अंक होने चाहिए, जबकि कई छात्रों के 719 व 718 अंक आए हैं, जो संभव ही नहीं है. गुंजल ने कहा की परीक्षा में बैठे 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. लाखों बच्चे डॉक्टर बनने का सपना लिए दिन रात मेहनत करते है. हम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से नीट यूजी परीक्षा के स्कैम की एसआईटी या सीबीआई से जांच और नए सिरे से परीक्षा करवाने की छात्रों की मांग उचित है. हम सभी संघर्ष में छात्रों और उनके परिवार जनों के साथ खड़े हैं. एनएसयूआई प्रदेश सचिव पारसमणि साहू व ब्लॉक अध्यक्ष नोमेश सिन्हा ने कहा कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी भाजपा की युवाओं और छात्रों के प्रति उदासीन सोच को प्रदर्शित करती है।प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि हम ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं लेकिन 10 साल युवाओं को सिर्फ़ बरगलाने और भटकाने के अलावा इन्होंने कुछ किया और अब कदम उठाने की बात कर रहे हैं.लेकिन नीट परीक्षा में हुई धांधली के से लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में है.केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को ज़िम्मेदारी लेते हुए नैतिक आधार पर इस्तीफ़ा देना चाहिए और जब तक नीट के छात्रों के न्याय नहीं होता ये विरोध का सिलसिला जारी रहेगा।इस पुतला दहन में ओंकार साहू (विधायक), एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,गजेंद्र कुंभकार, घनानंद साहू, व्यासनारायण निषाद, पारसमणी साहू, चितेन्द्र साहू, नोमेश सिन्हा, ओमप्रकाश मानिकपुरी, उमेश साहू, इंदर साहू, पिंटू देवांगन, विकास साहू, नीलकंठ ध्रुव, ऋषभ ठाकुर, तोषण माला, बसंत सिन्हा, सुदीप सिन्हा, लीकेश साहू, निखिल दिधि, विकास साहू, हिमांशु साहू, लक्ष्य साहू, समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।