बाल दिवस पर सार्थक के विशेष बच्चों का हुआ ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन व सिकलसेल टेस्ट
बच्चों को मिला स्टेशनरी किट का उपहार, बच्चों ने ड्रॉइंग किया, ढोलक बजाए और बाल दिवस की खुशियां मनाईं
धमतरी। धमतरी के सार्थक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हिंदुस्तान पेंसिल्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के प्रशांत धकेता ,राजू यादव, घनश्याम साहू, रूपेश यादव ने सार्थक के बच्चों के लिए ड्राइंग कॉपी, कलर पेंसिल, रबर, स्केल, पेंसिल सेट का उपहार दिया।
अतिथियों ने सार्थक के सभी सदस्यों और प्रशिक्षकों को भी पेन सेट का उपहार दिया। बाल दिवस के अवसर पर ही मानस सेवा ब्लड बैंक धमतरी की ओर से सार्थक के सभी बच्चों, प्रशिक्षकों, पालकों और सदस्यों का ब्लड टेस्ट किया गया जिसमें,हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप एवं सिकलिंग का टेस्ट किया ।
बच्चों ने जल बचाने, पौधे लगाने, नेहरू जी की तस्वीर, मेरी किताब, आदि विषयों पर ड्राइंग और कलरिंग किए और ढोलक बजाकर प्रसन्नता ज़ाहिर की।
सार्थक अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा राठौड़ ने किया।इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान ,स्वीटी सोनी, सुनैना गोड़े , सखीना बागमारे , दीप्ति चौहान, मीना देवांगन, शकुंतला सोनी उपस्थित थे।