सिंध शक्ति महिला संगठन के स्कूटर रैली का पं. राजेश शर्मा के नेतृत्व में गणमान्य नागरिको, समाजसेवियो द्वारा किया गया स्वागत
समाजजनो के साथ भक्ति धुनों पर थिरके लोग
सिंधी समाज अपने इष्ट देवता भगवान झूलेलाल की जयंती धूमधाम से मना रही है। इसी क्रम में एक भव्य रैली महिला संगठन द्वारा आज शाम को सिंध शक्ति
महिला संगठन द्वारा भव्य स्कूटर रैली निकाली गई । रैली में सभी महिलाएं सफेद वस्त्र और केसरिया पगड़ी और केसरिया ओढनी के साथ-साथ अपने झूलेलाल का झंडा लेकर शामिल हुई । संगठन द्वारा निकाली रैली में बड़ी संख्या महिलाये व समाजजन शामिल हुए.वंही समाजसेवियो नेताओ द्वारा भी रैली का स्वागत किया गया.साथ ही समाजजनो के साथ भक्ति गीतों पर थिरके.स्वागत करने वालो में राजेश शर्मा , राजेन्द्र शर्मा ,कुमार रणसिंह डी पी भार्गव पी वी पराड़कर भागेश बैद खूबलाल ध्रुव देवेन्द्र मिश्रा महेंद्र खंडेलवाल नंदू जसवानी भूषण शार्दूल नरेंद्र गोलछा शत्रुघ्न पांडेय मुकेश वर्दयानी विकास शर्मा लोकेश डागा कुलेश सोनी योगेश पटवारी शुभांक मिश्रा राजा योगेश रायचुरा
हेमलता शर्मा चित्रलेखा निर्मलकर प्राची सोनी दमयंती गजेन्द्र सरिता यादव गायत्री सोनी सरोज देवांगन गीता शर्मा आदि शामिल रहे.