समाज कल्याण विभाग ने विशेष उपलब्धियों पर दिव्यांगजनों को किया सम्मानित
सार्थक स्कूल के कंप्यूटर प्रशिक्षक मुकेश, एवं प्रतिभावान विशेष बच्चे ,श्वेता,मनीष, प्रीति का सम्मान
धमतरी। राज्य सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में समाज कल्याण विभाग धमतरी द्वारा श्रवण बाधितार्थ स्कूल में दिव्यांगजनों का सम्मान एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सम्मान के लिए ,प्रतिभाओं के आंकलन के बाद दिव्यांगजनों को चयनित किया गया था ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर योगिता देवांगन द्वारा इस कार्यक्रम के अंतर्गत धमतरी के सार्थक स्कूल के 3 विशेष बच्चों श्वेता , मनीष, और प्रीति को भी श्रीफल , शॉल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । सार्थक की होनहार छात्रा श्वेता मसीह ने जो शारीरिक रूप से अक्षम होने के बावजूद अपनी दिव्यांगता को कमजोरी न समझ कर रंगोली व पेंटिंग में अच्छा प्रदर्शन कर सार्थक का नाम रौशन किया है । सार्थक का छात्र मनीष मंडावी ,पेंसिल पकडऩे में कठिनाइयां होने के बाद भी लेखन में सुलेख लिखता एवं अच्छी ड्राइंग भी करना जानता है । सार्थक की छात्रा प्रीति साहू सुनने के साथ देखने में भी काफी परेशानी का सामना करती है,उसके बावजूद सांस्कृतिक कार्यक्रम में भिलाई, रायगढ़ ,पुणे और धमतरी में आयोजित राज्योत्सव में फैशन शो में प्रस्तुति देकर अपना स्थान बनाया । और साथ ही मेंहदी, रंगोली, पेंटिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करती है। बच्चे अपनी सराहना और स्वागत पाकर बहुत प्रफुल्लित हुए। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे पतरस बाघमारे एवं भूपेंद्र साहू को एमएसआइइडी किट का उपहार दिया गया।इन सभी प्रतिभाओं को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर ने बच्चों को हमेशा आगे बढऩे की शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया। सार्थक के अस्थिबाधित दिव्यांग प्रशिक्षक मुकेश चौधरी जो कंप्यूटर का प्रशिक्षण देते है और साथ में ऑफिशियल वर्क भी संभालते है। उनके प्रशिक्षण से सार्थक के कुछ बच्चे कंप्यूटर चालू करना, बंद करना, टाइपिंग, ड्राइंग भी सीख गए है ।कार्यक्रम में सार्थक के बच्चे करण नामदेव, इशिका चौहान, ईश्वर साहू, गगन दीप नागवानी,नैतिक विश्वकर्मा, दीपाली सोनी, प्रशिक्षक स्वीटी सोनी, एवं पालकगण सखीना बाघमारे, दीप्ति चौहान, शकुंतला सोनी उपस्थित हुए।