भारतीय फुटबॉल टीम आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएगी- इंदर चोपड़ा
धमतरी. सप्त ऋषि फुटबॉल क्लब नगरी के तत्वाधान में 5 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगित का आयोजन किया गया था जिसके चौथे दिन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा उपस्थित हुए। इस अवसर पर आदानी अंबिकापुर बनाम कसडोल फुटबाल क्लब मुक़ाबला हुआ इससे पूर्व श्री चोपड़ा द्वारा दोनो टीमों के बीच टॉस कराकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया।
शासकीय अवकाश होने के चलते मैदान में फुटबाल के रोमांचक मुकाबले देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी इस रोमांचक मैच के चलते अदानी अंबिकापुर ने 3-0 से जीत हासिल किया। मैच में रेफरी की भूमिका पियूष गांधी ने निभायी। आगे आयोजन समिति द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। तथा श्री चोपड़ा ने उद्बोधन में कहा कि इस तरह का बड़ा खेल बड़ा आयोजन क्षेत्र के हर जगह होना चाहिए जिससे क्षेत्र के युवा में एक ऊर्जा का संचार होता है।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। इसके माध्यम से भी खिलाड़ी अपना कैरियर बना सकते हैं। आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल टीम ऊंचाइयों को छुएगी। इस अवसर पर साथ में प्रवीण साहू दिग्विजय सिंह ध्रुव एवं सप्त ऋषि फुटबॉल क्लब के सभी सदस्य संकेत सिंह चौहान,दुष्यंत वर्मा,लोकादित्य ठाकुर,बसंत बनपेला,रोहन सिंह राजपूत,योगेश सेन,बलदेव निषाद,राज चौहान,चंदन भरेवा एवं समस्त क्षेत्रवासी ।बड़ी संख्या में उपस्थित थे.