Uncategorized
नोटिस देने के बाद भी समय पर किराया नहीं जमा करने पर निगम ने 10 दुकानों को किया सील
धमतरी निगम आयुक्त के आदेश अनुसार निगम उपायुक्त के निर्देशानुसार दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई. मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना अंतर्गत आवंटित दुकान के किराएदारों को नोटिस देने, नोटिस चस्पा किए जाने के पश्चात समय पर किराया नहीं जमा करने के कारण रामपुर सुलभ शौचालय के पास स्थित परिसर की 2 दुकान एवं एकलव्य परिसर के सामने 2और 6 दूकान पीछे दोनों साइड 8 दुकान कुल 10 दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई.इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से मोहम्मद शेर खान, सुनिल सालुंके, कुश नायक, गोविंद पात्रे , श्यामू सोना, गिरवर सिन्हा, धनेश सिन्हा, मुकेश साहू, बंसी दीप, लक्ष्मण रजक, अनिल चौरे रहे।