Uncategorized
वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम की तैयार की गई रूपरेखा
लोधी परिवार द्वारा आगामी 20 मार्च को प्रथम शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा किया गया. जिसमें धमतरी जिले के लोधी स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे.धमतरी जिले के स्वजातीय बंधु से अपील की गई है कि 20 मार्च को जालमपुर स्कूल के पीछे लोधी गुरुजी वाली गली में होने वेक माल्यार्पण कार्यक्रम में सभी उपस्थिति देवे. चर्चा में विशेष रूप में लोधी तरला दमाहे, झुनिया लोधी, बेदबाई लोधी, उर्मिला लोधी, हरी राम लोधी, राजेश लोधी, नंद कुमार लोधी, विजय वर्मा, संतोष वर्मा, रमेश वर्मा, महेश वर्मा, मनु वर्मा, तरुण वर्मा, सत्यनारायण वर्मा, विनय लोधी, भूपेश लोधी उपस्थित थें.